आगरा, अक्टूबर 2 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए LLM प्रवेश हेतु काउंसलिंग आज, शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर को हुई थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और काउंसलिंग के लिए बुलाया है। इच्छुक अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे के बीच विश्वविद्यालय के जुबली हॉल, पालीवाल पार्क परिसर में उपस्थित होना अनिवार्य है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अपने सभी प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। इसके अतिरिक्त, उन्हें सभी दस्तावेज़ों की एक-एक स्वयं सत्यापित छायाप्रति (self-attested photocopy) और एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ भी जमा करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...