गया, अप्रैल 14 -- भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को जिले भर में मनाया गया। शिक्षण संस्थानों के साथ ही विभिन्न संगठनों ने समारोह पूर्वक जयंती मनाते हुए बाबा साहब याद करते हुए नमन किया। मगध विश्वविद्यालय के मन्नूलाल पुस्तकालय के सभागार में जयंती समारोह का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो एसपी शाही के निर्देशन में प्रबन्धन विभाग, अर्थशास्त्र विभाग, श्रम और समाज कल्याण विभाग तथा भूगोल विभाग के संयुक्त बैनर तले आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यवक्ता प्रो प्रमोद कुमार चौधरी (समाजशास्त्र विभाग) ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर भारतीय लोकतंत्र के शिल्पी थे। उन्होंने न केवल भारत के संविधान की रचना की, बल्कि सामाजिक न्याय, शिक्षा और समानता के सिद्धांतों को भी जन-जन तक पहंचाया। फिजियोथेरेपी के निदेशक डॉ बीपी नलिन व भूगोल के सहायक प्राध्यापक...