मुजफ्फरपुर, मई 4 -- सरैया। नगर पंचायत स्थित मां थावेवाली मंदिर के समीप रविवार को महागठबंधन की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पखवारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य राजेंद्र राम ने कहा कि बाबा साहेब के विचार आज देश-दुनिया के लिए प्रासंगिक हैं। समारोह के संयोजक राजद नेता शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहेब के बताए सिद्धांत पर चलना हीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष रवींद्र पासवान, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष हरप्रीत कौर सेन, भूपाल भारती, पारू प्रखंड राजद अध्यक्ष सत्यदेव पंडित, कन्हैयालाल पटेल, हरेंद्र राम, प्रभाकर कुमार सिंह, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष फत्तू राम, अरुण पासवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...