प्रयागराज, अप्रैल 9 -- प्रयागराज। सुलेमसराय में जगह-जगह लगे डॉ. भीमराव आंबेडकर की होर्डिंग को नगर निगम द्वारा हटाए जाने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग व अधिवक्ताओं ने हाथों में आंबेडकर की होर्डिंग व पोस्टर लेकर धूमनगंज थाने का घेराव किया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर में जगह-जगह तमाम प्रतिष्ठानों व राजनीति दलों के जनप्रतिनिधियों व नेताओं की होर्डिंग लगी है। लेकिन, नगर निगम साजिश के तहत बाबा साहेब की होर्डिंग को निशाना बना रहा है। लोगों ने थाने पर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शित किया। चेताया कि यदि मनमानी व पक्षपात पर रोक नहीं लगी, तो आंदोलन को बाध्य होंगे। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने किसी तरह ज्ञापन लेते हुए प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

हिंदी ...