शामली, दिसम्बर 6 -- शामली। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनाई गयी। शनिवार को स्कूल सभागार में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम का अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने की। वैभव ऐरन ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के निर्माता, नारी समाज के मुक्तिदाता, कमजोर व उपेक्षित वर्गों के मसीहा, अर्थशास्त्री, राजनीतिक व समाज सुधारक थे। उन्होंने लगभग 60 देशों के संविधानों का अध्ययन किया। अम्बेडकर को संविधान के पिता के रूप में मान्यता प्राप्त है। इनके द्वारा निर्मित भारतीय संविधान हमे अनेक मौलिक अधिकार प्रदान करता है। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आ...