बांका, जून 26 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी बारने, उत्तरी बारने और कोरिया सहित आधे दर्जन पंचायतों के महादलित टोला में बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों के समग्र विकास और कल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था। शिविर में पंचायती राज विभाग की ओर से पेंशन, शिक्षा, मनरेगा, कृषि, बाल विकास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड और पेयजल संबंधी आवेदनों की समीक्षा की गई और ज़रूरी कार्रवाई की गई। दक्षिणी वारने पंचायत के भैरोपुर महादलित टोला में मुखिया तुलसी रजक की उपस्थिति में शिविर आयोजित की गई। शिविर में कृषि समन्वयक कुंजेश, पंचायत सचिव कल्याण कुमार सिंह, विकास मित्र आदि मौजूद थे शिविर का निरीक्षण करन...