आगरा, सितम्बर 26 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एलएलएम (ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज़) सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। विश्वविद्यालय ने एंट्रेंस एग्जाम के बाद अब काउंसिलिंग की तारीख घोषित कर दी है। बता दें कि यह परीक्षा नौ सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम के आधार पर छात्रों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। काउंसिलिंग 29 सितंबर को सेंटर फार लीगल एजुकेशन, पालीवाल पार्क कैंपस में होगी। छात्रों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच उपस्थित होना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि सभी कैंडिडेट को अपने सारे डाक्यूमेंट्स लाने होंगे। इनमें एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग प्रमाण पत्र शामिल हैं। साथ ही सभी कैंडिडेट को सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोट...