जहानाबाद, जून 10 -- कुर्था, एक संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के कुर्था विधानसभा क्षेत्र की बैठक का आयोजन डाकबंगला परिसर कुर्था में किया गया, जिसकी अध्यक्षता बसपा विधानसभा प्रभारी रंजन कुमार यादव ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शिव कुमार चंद्रवंशी द्वारा किया गया। अध्यक्षीय भाषण में श्री यादव ने विधानसभा क्षेत्र के 33 सेक्टरों के सभी पदाधिकारियों का परिचय कराया और उनके कार्यों की समीक्षा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रभारी उमाशंकर गौतम ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए मतदान के अधिकार और बहुजन हितैषी समाज निर्माण की दिशा में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव राज कुमार राम, प्रदेश महासचिव व्यास मुनि दास, प्रदेश सचिव जनार्दन राम, अशोक शर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, करपी प्रखं...