नई दिल्ली, मई 4 -- राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ के अनंतपुरा गांव की रहने वाली 25 वर्षीय डॉ. भावना यादव हत्याकांड के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। हरियाणा के हिसार में हुए इस रहस्यमयी हत्याकांड में अब तक की जांच प्रेम-प्रसंग, धोखा और अविश्वास की त्रिकोणीय गाथा की ओर इशारा कर रही है। एसआईटी की टीम ने मुख्य आरोपी उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वह रेवाड़ी के लिलोध का रहने वाला है और एचएयू हिसार की पेंशन ब्रांच में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। डॉ. भावना 23 अप्रैल को दिल्ली टेस्ट देने गई थीं। उसी शाम उनकी मां गायत्री देवी से आखिरी बार बात हुई थी। 24 अप्रैल को भावना यादव हिसार स्थित उदेश यादव के क्वार्टर में जली हुई हालत में मिली थीं। पुलिस के अनुसार, भावना के शरीर पर चाकू के निशान भी पाए गए, जिससे मामला केवल आत्महत्या का नहीं, हत्या का ल...