अलीगढ़, मार्च 7 -- फोटो, - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी अलीगढ़। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) अलीगढ़ शाखा का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को हुआ। इसमें वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. भरत कुमार वार्ष्णेय को प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्वाचित किया गया। अन्य पदों पर भी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। चुनाव अधिकारियों डॉ. आलोक कुलश्रेष्ठ व डॉ. सुवेक वार्ष्णेय ने बताया कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के पश्चात सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इस चुनाव में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विभव वार्ष्णेय को सचिव और वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश गुप्ता को वित्त सचिव चुना गया। वर्तमान सत्र के अध्यक्ष पद के लिए डॉ. अवधेश भारद्वाज का चयन पिछले वर्ष ही हो गया था। अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष डॉ. नम्रता भारद्वाज, डॉ. अंकुर...