पिथौरागढ़, जून 18 -- पिथौरागढ़। कांग्रेस ने शासन-प्रशासन से प्रतिस्थानी आने पर ही जिला अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ. एलएस बोरा को कार्यमुक्त करने की मांग की है। बुधवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे ने कहा कि सर्जन बोरा का जिला अस्पताल से देहरादून तबादला कर दिया गया है, लेकिन उनकी जगह अब तक दूसरे सर्जन की नियुक्ति यहां नहीं की गई है। कहा कि अगर प्रतिस्थानी के तैनाती से पूर्व सर्जन बोरा को कार्यमुक्त कर दिया गया तो सीमांत के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...