लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. बृजेश कुमार राय को विशेष शिक्षा संकाय के दृष्टिबाधितार्थ विभाग का समन्वयक नामित किया गया है। विभागाध्यक्ष डॉ. आद्या शक्ति राय ने सूचना जारी कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विभाग में पढ़ रहे विद्यार्थियों के सुचारू रूप से पढ़ाई के लिए सम्बन्धित शिक्षक, ब्रेल प्रेस और टांकिंग बुक स्टूडियो से समन्यव, दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को ध्वानांकित पुस्तकें, अध्ययन सामग्री, ब्रेल लिपि मे अध्ययन सामग्री व अन्य विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता अनुसार अध्ययन सामग्री तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इन्हें जिम्मेदारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...