हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- भीमताल। नगर के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के गणित और कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर बीपी जोशी को 2025 के लिए विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होने पर परिसर में खुशी का माहौल है। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष कमल घनशाला ने कहा कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सेवियर की ओर से इस सूची में लगातार दूसरे साल डॉक्टर जोशी का नाम शामिल किया गया है, जो विश्वविद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...