रुडकी, अक्टूबर 12 -- डॉ. बीआर आंबेडकर जन कल्याण समिति, प्रीत विहार की ओर से रविवार को अनुसूचित समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 22 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हाल ही में यूएसए में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाले स्केटर कनिष्क कुमार को भी समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बाबूराम टपरानिया ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन सोमवीर सिंह और चंद्र प्रकाश ने किया। अध्यक्ष बाबूराम टपरानिया ने बच्चों और समाज के सभी सदस्यों को शिक्षा, एकजुटता और संघर्ष का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बा...