श्रीनगर, जून 26 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के डॉ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट को मुख्य छात्रावास अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. बिष्ट खेल उप छात्रावास अधीक्षक के साथ ही खेल निदेशक का जिम्मा भी देख रहे हैं। गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह के निर्देशन पर कुलसचिव ने मुख्य छात्रावास अधीक्षक के लिए आदेश जारी किए हैं। प्रो. बिष्ट विवि में एनसीसी अधिकारी भी रह चुके हैं। ज्ञात हो कि पूर्व में छात्रों के आक्रोश को देखते हुए गढ़वाल विवि के मुख्य छात्रावास अधीक्षक समेत सहायक छात्रावास अधीक्षकों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था। गुरूवार को कुलसचिव प्रो. हरभजन सिंह चौहान ने अग्रिम आदेशों तक डॉ. एसएस बिष्ट को छात्रावास अधीक्षक का जिम्मा सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...