श्रीनगर, जुलाई 3 -- अलकनंदा वैली रोटरी क्लब की वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में डॉ. एसके बिजलवान अध्यक्ष व नवल किशोर जोशी को सचिव चुना गया है,जबकि सुनील बारगी को सर्व सहमति से कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अर्जुन सिंह गुसाई ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सचिव को बधाई देते हुए विगत रोटरी सत्र में हुए कार्यों एवं सहयोग के लिए क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रेमबल्लभ नैथानी, डॉ बीपी चौधरी, पूनम जोशी, ओमप्रकाश बधानी, अजय प्रकाश जोशी, डॉ प्रशांत पंवार, मेहताब सिंह पंवार, हितेंद्र जोशी, कृपाल सिंह पटवाल, धनराज बुटोला, डॉ. राहुल बहुगुणा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...