मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता आरसी कॉलेज सकरा के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बलराम कुमार का विद्याभारती शिक्षारत्न सम्मान 2025 के लिए चयन हुआ है। यह सम्मान एक मार्च को अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली द्वारा वाराणसी स्थित श्रीनागरी नाटक मंडली सभागार में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी व सम्मान समारोह में दिया जाएगा। डॉ. बलराम कुशल अध्यापन के अलावा साहित्य लेखन में सक्रिय हैं। बदलते परिवेश में युवा मन के उठते-गिरते भाव तरंगों को अभिव्यक्ति देने में डॉ. बलराम की काव्य रचना सक्रिय भूमिका निभा रही है। उनकी पहली रचना कविता संग्रह पहली नजर 2017 में, दूसरी आलोचनात्मक पुस्तक दिवाकर की कथा साहित्य में युगबोध 2020 में प्रकाशित हो चुकी है। उनकी तीसरी पुस्तक कहानी संग्रह आईने में समय प्रकाशाधीन है। वे दर्जनों राष्ट्रीय और अंतर...