मधुबनी, अगस्त 6 -- मधुबनी/जयनगर,निज प्रतिनिधि। डॉ. बरखा अग्रवाल ने बुधवार को आरके कॉलेज मधुबनी में मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। वे पूर्व में भी इस कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग की एचओडी रह चुकी हैं। दिसम्बर 2024 में उनका स्थानांतरण डी.बी. कॉलेज जयनगर में कर दिया गया था। पुनः बीते जुलाई माह में मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा के कुलपति के आदेश पर कुल सचिव ने उनका स्थानांतरण आरके कॉलेज मधुबनी कर दिया। एक पखवारा पूर्व डॉ. बरखा अग्रवाल ने आर. के. कॉलेज मधुबनी में मनोविज्ञान विभाग में योगदान किया था। उन्हें बुधवार को मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष पद पर कार्यभार संभालने का पत्र निर्गत किया गया। आरके. कॉलेज मधुबनी में पीजी मनोविज्ञान के एचओडी पद पर डॉ. बरखा अग्रवाल संभालने पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों, छात्र-छात्राओं सहित शिक्...