मधुबनी, जून 29 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जेएन कॉलेज मधुबनी के प्रधानाचार्य डॉ. फूलो पासवान को भारत-भूटान वेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बीते माह 19 से 25 जून तक भूटान की राजधानी थिम्पू में ग्लोबल लीडर फाउंडेशन की ओर से छठा भारत-भूटान फ्रेंडशिप समिट-2025 का आयोजन हुआ था। 'भारत-भूटान रिश्ता व बदलते परिदृश्य की चुनौती के साथ विकास विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होने का आमंत्रण मिलने पर डॉ. फूलो पासवान वहां पहुंचे। जहां भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को अमल में लाने में उत्कृष्ट योगदान व प्रशासनिक कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें उत्कृष्ट प्रधानाचार्य अवार्ड से अलंकृत किया गया। डॉ. पासवान का 2009 में राजनगर स्थित वीएसजे कॉलेज में बतौर प्रधानाचार्य प्रथम पदस्थापन हुआ था। उसके बाद एलएनएसयू दरभंगा व मगध यूनिवर्सिट...