गुमला, दिसम्बर 1 -- गुमला। कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के प्राचार्य डॉ. बीएन मिश्रा सोमवार को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्होंने कॉलेज के वरिष्ठतम शिक्षक डॉ.प्रसंजित मुखर्जी को प्रभारी प्राचार्य का कार्यभार सौंपा। डॉ.मिश्रा ने विधिवत रूप से जिम्मेदारी हस्तांतरित करते हुए डॉ. मुखर्जी को शुभकामनाएं दीं। हालांकि विवि स्तर से प्रभारी प्राचार्य के रूप में उनकी नियुक्ति की आधिकारिक पुष्टि अभी लंबित है, लेकिन इसके जल्द जारी होने की उम्मीद है। महाविद्यालय परिवार का विश्वास है कि डॉ. प्रसंजित मुखर्जी के अनुभव और नेतृत्व में कॉलेज निरंतर प्रगति की ओर बढ़ेगा। मौके पर कॉलेज परिवार ने सेवानिवृत्त हो रहे डॉ. बद्री नाथ मिश्रा के योगदान को सराहा और उनके स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...