लखनऊ, जुलाई 9 -- कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग के डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता ने अमेरिका में लखनऊ का मान बढ़ाया है। अमेरिका की प्रतिष्ठित मियामी कैंसर इंस्टीट्यूट फ्लोरिडा में अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त की है। फेलोशिप को उन्होंने एक बेहद समृद्ध और प्रेरणादायक अनुभव बताया। डॉ. प्रमोद ने इस उपलब्धि के लिए एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया का आभार जताया हैं। फेलोशिप के दौरान डॉ. प्रमोद को मियामी कैंसर संस्थान की कार्य संस्कृति, मरीजों की देखभाल की उच्च स्तरीय प्रणाली, अत्याधुनिक रेडिएशन तकनीकों को नजदीक से समझने का अवसर मिला। यह केंद्र विश्व के उन गिने-चुने संस्थानों में एक है। जहां एक ही छत के नीचे रेडियोथेरेपी की सभी प्रमुख आधुनिक तकनीकें उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...