गोरखपुर, अगस्त 3 -- कैंपियरगंज। वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय कैंपियरगंज में रसायन विज्ञान परिषद की ओर से विज्ञान भवन में डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय की जीवन परिचय एवं रसायन विज्ञान में उनकी उपलब्धियां विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का संयोजन रसायन विज्ञान के प्राध्यापक किशोर नंद ने किया। इस प्रतियोगिता में 32 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग़ किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.रमेश चंद्र वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं का इस प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि कभी भी विद्यार्थियों को परीक्षाओं से डरना नहीं चाहिए, हर प्रतियोगी परीक्षाओं से हमें नई-नई सीख मिलती है हमें आगे बढ़ने का आत्मबल मिलता है। इस कार्यक्रम में प्रो.जयप्रकाश,डॉ.मनीष कनौजिया,प्रो. शैलजा अस्थाना,संतोष कुम...