रांची, दिसम्बर 19 -- रांची। एनआरएचएम घोटाले की राशि की मनी लाउंड्रिंग करने के मामले में शुक्रवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में ईडी की ओर से गवाही दर्ज कराई गई। मामले में धर्म चंद चौहान की गवाही दर्ज की गई। गवाह की जिरह बचाव पक्ष की ओर से की गई। मामले में आरोपी पूर्व स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रदीप कुमार, उनका भाई राजेंद्र कुमार, चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश केजरीवाल, कारोबारी श्यामल चक्रवर्ती और धीरेंद्र कुमार धीरज ट्रायल फेस कर रहे हैं। ईडी ने मामले में 1.76 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग की चार्जशीट दाखिल की है। ईडी की ओर से मामले में गवाह नंबर 8 प्रस्तुत किया गया था। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 जनवरी निर्धारित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...