हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी। सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूजा डालाकोटी ने मेंबर ऑफ द रॉयल कॉलेज सर्जन (एमआरसीएस) परीक्षा उत्तीर्ण कर हल्द्वानी का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा दो चरणों में हुई। पहला लिखित चरण भारत में और दूसरा इंटरव्यू चरण आयरलैंड में हुआ। गुरुवार को आए परिणामों में डॉ. पूजा डालाकोटी ने परीक्षा प्रथम स्थान से पास की। परीक्षा पास करने के बाद अब उनके लिए विदेश में उच्च चिकित्सा शिक्षा और विशेषज्ञ प्रशिक्षण के व्यापक अवसर खुल गए हैं। डॉ. पूजा डालाकोटी के पति विवेक तिवारी वर्तमान में हल्द्वानी में समाज कल्याण विभाग के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...