रामपुर, मई 25 -- रजा लाइब्रेरी के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र ने अपनी प्रस्तावित रूस यात्रा से पूर्व नई दिल्ली में रूस के प्रतिष्ठित एमजीआईएमओ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर और अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ प्रो. अलेक्जेंडर वी लुकिन से भेंट की। निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और रजा पुस्तकालय की ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक स्वरूप, पुस्तकालय की भव्य इमारत का एक विशेष पोट्रेट तथा एक पारंपरिक भारतीय शॉल प्रो. लुकिन को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। यह प्रस्तुति भारत-रूस सांस्कृतिक संबंधों की सुदृढ़ता और परस्पर सम्मान का प्रतीक रही। इस भेंट वार्ता के दौरान दोनों ने समकालीन अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य, भारत-रूस सांस्कृतिक संबंधों, वैश्विक राजनीतिक परिघटनाएं तथा मजहबी आतंकवाद जैसे अत्यंत संवेदनशील विषयों पर विस्तृत चर्चा क...