प्रयागराज, मई 30 -- जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सभागार में स्काउट/गाइड के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मंडल कमलेश द्विवेदी को शुक्रवार को विदाई दी गई। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला मुख्यायुक्त पीएन सिंह ने कमलेश द्विवेदी को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर विदा किया। इसी के साथ जिला मुख्यायुक्त पीएन सिंह ने कुलभास्कर आश्रम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पीपी सिंह को जिला सचिव के पद पर नियुक्त करते हुए कार्यभार का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य, अजय प्रताप सिंह व अजय गिरि, जीआईसी के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र सिंह, कार्यक्रम संयोजिका व जिला आयुक्त मुख्यालय डॉ. आकांक्षा केशरी, कोषाध्यक्ष/प्रधानाचार्य बीएस यादव, प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सुरेन्द्र सिंह, फिरोज ...