रामगढ़, जून 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड की चर्चित युवा कवयित्री डॉ. पार्वती तिर्की को उनके कविता संग्रह 'फिर उगना के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनके लेखन में आदिवासी जीवन, जंगल, धरती, पेड़, चाँद-सितारे और प्रकृति की सघन उपस्थिति है, जो उन्हें समकालीन युवा कविता में एक विशिष्ट स्थान देती है। इस उपलब्धि पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) झारखंड राज्य कमिटी के प्रतिनिधि रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय पहुँचे और उन्हें पुस्तक व बुके भेंट कर बधाई दी। आइसा के सदस्यों ने कहा कि यह सम्मान न केवल एक साहित्यकार की उपलब्धि है, बल्कि आदिवासी और वंचित समुदायों की सांस्कृतिक विरासत, संघर्ष और लेखन प्रतिभा का भी गौरवशाली प्रतीक है। इस मुलाकात में साहित्य, लेखन, सामाजिक विषयों के साथ-स...