लखीमपुरखीरी, जुलाई 6 -- संपूर्णानगर कस्बा निवासी रामआसरे यादव के पुत्र अनुराग यादव की पत्नी डॉ. पारुल ने कनाडा के अल्बर्टा विश्वविद्यालय के स्कूल आफ डेंटिस्ट्री से डॉक्टर आफ डेंटल सर्जन की डिग्री हासिल की। डॉ. पारुल यादव ने कनाडा में रहते हुए कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करते हुए अल्बर्टा के डेंटल सर्जन कालेज से सीडीसीए का लाइसेंस प्राप्त कर अपने जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परिजनों ने बताया कि जब भी वह भारत आएंगी तो निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...