गढ़वा, मार्च 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्थानीय टंडवा स्थित शिक्षा दीप स्कूल में बच्चों के बीच होली के शुभ अवसर पर रंग, अबीर-गुलाल और पिचकारी का वितरण किया गया। राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पातंजली केशरी, डॉ. बीरेंद्र कुमार, अब्दुल मन्नान सहित अन्य लोगों ने बच्चों के बीच अबीर गुलाल का वितरण करते हुए होली की शुभकामनाएं दी। आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पातंजली ने कहा कि होली का त्योहार हमारी नाकारात्मक शक्ति को जलाकर नष्ट कर देती है। होलिका दहन इसी का प्रतीक है। उसके बाद हम अपने सारे मतभेद और दुख भूल कर निर्मल पावन मन से उत्साह के साथ एक दूसरे के साथ गले मिलकर रंगों में सरोवर हो जाते हैं। उन्होंने बच्चों से पटाखे और केमिकल युक्त रंगों से दूर रहने और अभिभावकों से मिठाई खरीदते समय सावधानी बरतने की अपील ...