लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कृषि सेवा श्रेणी-एक के निदेशक स्तर के चार अधिकारियों का बुधवार को स्थानांतरण कर दिया गया। डॉ. पंकज त्रिपाठी को कृषि निदेशक बनाया गया है। यह अभी तक उप्र बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। वहीं पीयूष कुमार शर्मा को उप्र बीज विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वह अभी तक राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, लखनऊ के निदेशक पद पर कार्यरत थे। वहीं नव प्रोन्नत हरेन्द्र कुमार उपाध्याय को राज्य कृषि प्रबंध संस्थान का निदेशक बनाया गया है। निदेशक पद पर प्रोन्नत हुए अरविन्द कुमार सिंह को उपकार का सचिव बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...