श्रीनगर, जून 24 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा मंडल श्रीनगर की ओर से नगर निगम श्रीनगर के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ. बीपी नैथानी सहित अन्य वरिष्ठ जनों को सम्मानित करने पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह गुसाईं ने कहा कि स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ. बीपी नैथानी विगत 10 से अधिक समय से श्रीनगर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग सहित अन्य स्थानों पर अपनी टीम के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर बार एसोसिएसन श्रीनगर के संरक्षक अनूपश्री पांथरी, अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, पूर्व महासचिव विकास पंत, पूर्व अध्यक्ष दीपक भंडारी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, विवेक जोशी, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह जयाडा, कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट, देवी प्रसाद खरे आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...