प्रयागराज, मई 5 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नीलेश आनंद श्रीवास्तव को विश्वविद्यालय की आईसीटी सेल का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले वह आईसीटी सेल के उपाध्यक्ष थे। इसी के साथ उन्हें कंप्यूटर शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का समन्वयक भी नियुक्त किया गया है। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद कुलसचिव प्रो. आशीष खरे ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...