हल्द्वानी, मई 8 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष पद पर हल्द्वानी निवासी डॉ. नीलांबर भट्ट को नियुक्त किया गया है। वहीं डॉ. प्रदीप पांडे को गवर्निंग बॉडी का कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है। गुरुवार को देहरादून स्थित चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सभागार में काउंसिल की चतुर्थ कार्यकारिणी की प्रथम गवर्निंग बॉडी बैठक आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से डॉ. नीलांबर भट्ट को अध्यक्ष, डॉ. प्रवीण जिंदल को उपाध्यक्ष और डॉ. अनुज सिंघल को एथिकल कमेटी का सभापति नियुक्त किया गया। गवर्निंग बॉडी के कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में डॉ. प्रदीप पांडे, डॉ. रितु गुप्ता, डॉ. विपुल कंडवाल, डॉ. परमार्थ जोशी, डॉ. प्रवीण जिंदल और डॉ. अजीत मोहन जौहरी को चुना गया। यह जानकारी उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. सुधीर कुम...