गाज़ियाबाद, नवम्बर 15 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद के डॉ. नीरज पाल को साहित्य सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. नीरज को यह सम्मान उनकी कविताओं और गजलों की नई किताब ख्वाब अब भी बाकी हैं के लिए दिया गया है। वर्ल्ड कल्चर एंड एनवायरमेंट प्रोटेक्शन कमीशन की ओर से दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नीरज को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। पिछले डेढ़ दशक से देहरादून पब्लिक स्कूल में आर्ट शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे डॉ. नीरज पाल ने बताया कि उनकी पहली किताब ख़्वाब-कुछ पूरे, कुछ अधूरे की तरह ही उनकी इस नई किताब को भी भरपूर प्यार और स्नेह मिला है। - गुलशन भारती

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...