मोतिहारी, नवम्बर 2 -- मोतिहारी। अपनी सुमधुर गायिकी से देश- विदेश में परचम लहरा रहीं पूर्वी चंपारण की बेटी व राष्ट्रपति अवार्डी डॉ. नीतू कुमारी नूतन ने आस्ट्रेलिया की धरती को भारतीय लोक कला व लोक संस्कृति के विविध रंगों के अद्भुत प्रदर्शन से सराबोर कर दिया। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय अंतर्गत आईसीसीआर ने आस्ट्रेलियाई सरकार के आमंत्रण पर डॉ.नूतन को बाहर सदस्यीय टीम के साथ एक सप्ताह की यात्रा ( 25 अक्टूबर से 02 नवंबर) पर आस्ट्रेलिया भेजा था। जहां आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न एवं सिडनी राज्य के अलग- अलग मंचो पर डॉ.नूतन एवं उनकी टीम ने बिहार व भारत की प्रमुख लोक कला ,लोक संस्कृति एवं लोक विरासतों को सहेजकर गीत- संगीत व नृत्य के माध्यम से जीवंत कर दिया। भारत सरकार अंतर्गत आईसीआर देश के सुविख्यात व प्रख्यात कलाकारो को सांस्कृतिक आदान -प्रदान के उदेश...