बलिया, जून 28 -- बांसडीह। सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन ने डॉ. नीतिन कुमार सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह का अधीक्षक नियुक्त किया है। डॉ. नीतिन लगभग एक वर्ष से सीएचसी बांसडीह में ही कार्यरत हैं। सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन शुरू करने का निर्देश दिया है। बता दें कि बीते 12 जून से ही पूर्व चिकित्सा अधीक्षक स्व. डा वेंकटेश मौआर की एंटी करप्शन टीम की गिरफ्तारी तथा बाद में वाराणसी जेल में मौत के बाद से यह पद खाली चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...