देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर। पीएम श्री राजकीय कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय महेशमारा में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा करियर काउंसलिंग सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े मौजूद हुए। मौके पर छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया एवं वरिष्ठ शिक्षिका रागिनी झा द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. सुनील खवाड़े को हरियाली का प्रतीक पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रबंधन की मांग पर स्कूल भवन को ऊंचा करने और खेल मैदान को लेकर आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इस दिशा में पहल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्राओं को खेल के लिए राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी प्रशिक्षण देंगी, ताकि यहां से भी बच्चे- बच्चियों को जिला, फिर राज्य और राष्ट्रीय स...