हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी ने की। इस दौरान जनपद कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक में जिला स्तर से चुनाव प्रतिकर, ग्रीष्मकालीन समर कैंप प्रतिकर का आदेश निर्गत करने, बोर्ड परीक्षा मानदेय व सुधार परीक्षा मानदेय समय पर दिए जाने, आपदा अवकाश के दौरान लगाए गए आकस्मिक अवकाश निरस्त करने, चयन व प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने के लिए जिलास्तर पर कमेटी गठित करने सहित अन्य प्रस्ताव पास किए गए। इस दौरान डॉ. धर्मेंद्र पनेरु को जिला संरक्षक, रविंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष, जयकिशन को कार्यालय मंत्री, नरेंद्र कुमार को विधि सलाहकार, विपिन चंद्र को उद्घोषक, रमेश त्रिपाठी को सांस्कृतिक...