लखनऊ, जुलाई 30 -- कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला को शासन ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. देवाशीष को बलरामपुर अस्पताल का चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। वहीं मौजूदा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी को सीएमएस पद की जिम्मेदारी दी गई है। बलरामपुर उतरौला निवासी डॉ. देवाशीष शुक्ला बलरामपुर अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष हैं। इससे पहले वे कल्याण सिंह कैंसर संस्थान व लोहिया संस्थान में चिकित्सा अधीक्षक पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। कैंसर संस्थान में चिकित्सा अधीक्षक रहते हुए कर्मचारियों के आवास बनवाएं। ओपीडी में सुविधाएं बढ़ाई। 150 मरीज ओपीडी में आ रहे थे। डेढ़ साल में ओपीडी मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया था। इमरजेंसी व वार्ड में बेड बढ़ाए थे। ऑर्डियोटोरियम व जी-9 भवन के निर्माण ...