किशनगंज, नवम्बर 22 -- किशनगंज। एक संवाददाता बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल को एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर भाजपा, एनडीए कार्यकर्ता एवं उनके समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। पटना के गांधी मैदान में डॉ. दिलीप जायसवाल के मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते ही सीमांचल में खुशी की लहर दौर गई। इधर किशनगंज जिले में डॉ. जायसवाल को मंत्री पद की शपथ लेते ही जिले में हर्ष का माहौल है। किशनगंज भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह की अध्यक्षता में भाजपा के कार्यकत्र्ता एमजीएम. मेडिकल कालेज पहुंचकर माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत को बधाई डी एवं मिठाई खिलाया। इस अवसर पर माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने कहा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जानदेश मिला है। लोगों ...