लखनऊ, अक्टूबर 2 -- राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को गोमती नगर में हुए शस्त्र पूजन समारोह में कहा कि यह प्राचीन परंपरा मन में आत्म गौरव और देश रक्षा की भावना प्रबल करती है। उन्होंने जोर दिया कि क्षत्रिय वह है जिसकी वीरांगनाओं ने देश रक्षा के लिए सहर्ष बच्चों को तिलक लगाकर भेजा। डॉ. शर्मा ने राजा श्रीराम को आदर्श क्षत्रिय बताया, जिन्होंने सभी को गले लगाकर बुराई का विनाश किया और मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। उन्होंने ऋषि परशुराम के उदाहरण से समझाया कि ज्ञान और शस्त्र दोनों का महत्व है, इसलिए "कटने-बंटने के नैरेटिव" से सावधान रहने की जरूरत है। कार्यक्रम के संयोजक अनिल सिंह गहलोत ने कहा कि क्षत्रिय कोई जाति नहीं, बल्कि यह एक धर्म और जीवनशैली है, जो धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना शास्त्र सम्मत मानती है। वहीं, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह...