रांची, नवम्बर 27 -- रांची। शहर के जानेमाने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. दिनेश ठाकुर ने देश में पहली बार आयोजित दो दिवस न्यूरो फिजियो को लेकर भाग लिया, जो 22 और 23 नवंबर को जयपुर में संपन्न हुआ। सम्मेलन में देश-विदेश के फिजियोथेरेपिस्ट ने भाग लिया। इस सम्मेलन में रांची के डॉ दिनेश ठाकुर को वैज्ञानिक सत्र में चेयरपर्सन (जज) बनाया गया। सम्मेलन में शामिल चिकित्सकों से आधुनिक चिकित्सा विधि संबंधीत जानकारी साझा किया। यह सम्मेलन इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के बैनर टेल अयोजित हुआ था। इसमें डॉ. दिनेश ठाकुर को एमजीएम कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के प्रिंसिपल डॉ. मधुसूदन तिवारी, एमिटी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. अंकित और विवेकानन्द यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. भूपेश गोयल द्वारा सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...