भागलपुर, मार्च 19 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र स्थित एसएस बालिका इंटरस्तरीय स्कूल नाथनगर में पदस्थापित अंग्रेजी विषय के शिक्षक सह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. त्रिपुरारी कुमार का शव कोलकाता से मंगलवार सुबह नाथनगर उनके निजी आवास पर पहुंचा। जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय लोगों समेत शिक्षकों व छात्र छात्राओं की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। उनका शव एसएस बालिका स्कूल परिसर भी लाया गया। वहां नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। लोजपा नेता विजय कुमार यादव, पूर्व जिप सदस्य डॉ. अशोक कुमार आलोक समेत शिक्षक जितेंद्र मनी राकेश, हिमांशु शेखर ठाकुर आदि ने बताया कि शिक्षक डॉ. त्रिपुरारी का पैतृक घर शंभूगंज था। वे अपने पीछे अपनी पत्नी व एक पुत्री और एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़कर गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...