भागलपुर, अप्रैल 25 -- अंग क्षेत्र के प्रकांड विद्वान कवि, लेखक, साहित्यकार और शिक्षक तथा विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के कुलपति रहे स्वर्गीय डॉ. तेज नारायण कुशवाहा की जन्म जयंती उनके गांधीनगर स्थित आवासीय परिसर में मनायी गई। जिसका नेतृत्व वर्तमान कुलपति महाराष्ट्र के सांभा जी राजा राम भविष्कर, पूर्व प्राचार्य नकुल झा, मुकेश आजाद, योगेश कौशल आदि ने किया। डॉ. कुशवाहा के जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डाला। कहा कि वह अंग क्षेत्र के प्रकांड विद्वान थे। जबकि इस अवसर पर अतिथियों ने उनके बड़े पुत्र डॉ. दीपांकर कुमार वियोगी द्वारा लिखित पुस्तक पुष्प समर्पित का विमोचन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...