कानपुर, नवम्बर 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी कानपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स (आईईटीई) केंद्र में आईईटीई का फाउंडेशन डे मनाया गया। तकनीक नवाचार, एआई, न्यूरोमार्फिक कंप्यूटिंग जैसे उभरते क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। न्यूरोमार्फिक कंप्यूटिंग: कनेक्टिंग द हार्डवेयर एंड साफ्टवेयर वर्ल्ड विषय पर इलेक्ट्रानिक्स विभाग के डॉ. तुषार बालासाहेब ने ऊर्जा कुशल एंड कॉम्पैक्ट प्रोसेसिंग इंजन विकसित करने के लिए उपकरणों पर चर्चा की। ब्रेनवेव कंट्रोल्ड व्हीलचेयर विद इंटेलीजेंट टैगिंग विषय पर डॉ. शुभम सहाय ने मस्तिष्क संकेतों से नियंत्रित स्मार्ट व्हीलचेयर प्रणाली पर अपने शोध की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. शुभम सहाय को आईईटीई बिमन बिहारी सेन मेमोरियल अवार्ड-2025, डॉ. तुषार को आईईटीई डॉ. केडी पावट...