लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय। जिले में चल रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए पिपरिया पीएचसी में महिला एवं पुरुष बंध्याकरण ऑपरेशन लिए प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल के सर्जन चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार के स्थान पर डॉ तीर्था मांझी को इमरजेंसी ड्यूटी रात्रि 8:00 से सुबह 8:00 बजे तक करने का निर्देश दिया गया है। डीएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि सीएस के निर्देश पर प्रतिनियुक्ति की अवधि में मृत्युंजय कुमार की डयूटी रोस्टर के अनुसार डॉ. तीर्था मांझी को मरीज का इलाज करने का निर्देश दिया गया है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के उपरांत प्रतिनियुक्ति रद्द होने पर स्वत: दोनों चिकित्सक अपने ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक मरीज को सेवा उपलब्ध कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...