प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पॉल्मोनरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. तारिक महमूद चिकित्सा, शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इंडियन चेस्ट सोसाइटी की ओर से फेलोशिप प्रदान की गई। यह सम्मान उन्हें जयपुर में फेफड़ा रोग पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में दिया गया। सम्मेलन में डॉ. तारिक ने फेफड़े की टीबी के ठीक हो गए रोगियों में सांस फूलने की समस्या, धूम्रपान करने वाले व धूम्रपान न करने वाले रोगियों, लकड़ी, चूल्हा, कंडी, कोयला और राठा आदि से भोजन पकाने वाले रोगियों पर अपना शोध प्रस्तुत किया। डॉ. तारिक को इससे जून में ईटी अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...