बरेली, जुलाई 29 -- डॉ. तनु जैन को कैंट बोर्ड बरेली का नया सीईओ बनाया गया है। सोमवार को कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंचकर उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करते हुए डॉ. तनु जैन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता छावनी क्षेत्र को स्वच्छ, हरित, सुरक्षित और नागरिक हितैषी बनाना है। उन्होंने समावेशी विकास, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण, पर्यावरणीय संरक्षण, और कौशल विकास को अपने कार्यकाल के मुख्य बिंदुओं के रूप में रेखांकित किया। इस अवसर पर कैंट बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी ने मिलकर छावनी क्षेत्र को आदर्श और प्रगतिशील बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। बता दें कि यहां के सीईओ रविंद्र का ट्रांसफर डिफेंस एस्टेट ऑफिसर के पद पर अंबाला कर दिया गया है। उनकी जगह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट में डि...