मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी जूलॉजी विभाग में बुधवार को पहलीबार छात्रा डॉ. तनुजा को डॉक्टरेट ऑफ साइंस (डीएससी) की उपाधि मिली। डीएससी के तहत शोध कार्य पूरा करने पर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, गाइड प्रो. शिवानंद सिंह और अन्य शिक्षकों व छात्रों की मौजूदगी में डॉ. तनुजा ने अपना प्रेजेंटेशन विवि गेस्ट हाउस में दिया। डॉ. तनुजा अभी जामिया मिलिया इस्लामिया में प्राणीशास्त्र विभाग में पढ़ा रही हैं। उन्होंने अपने शोध में क्लोरपायरीफॉस, एंडोसल्फान और फ्थैलेट जैसे खतरनाक रसायनों के दीर्घकालिक जैविक प्रभावों को समझने के लिए स्विस एल्बिनो माइस पर प्रयोग किए। शोध में पाया गया कि इन रसायनों का लंबे समय तक सेवन लीवर और अंडाशय की संरचना, हार्मोन संतुलन और डीएनए की स्थिरता को प्रभावित करता है। कुलपति ने डॉ. तनुजा ...