पटना, फरवरी 20 -- राजद में सांगठनिक चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने पूर्व विधान पार्षद डॉ. तनवीर हसन को सत्र 2025-2028 के लिए पार्टी का राज्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है। गुरुवार को पार्टी के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने यह जानकारी दी। बताया कि बिहार के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य राज्यों के लिए मुख्य एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। डॉ. हसन को जिला चुनाव पदाधिकारी एवं सहायक जिला चुनाव पदाधिकारी नियुक्त कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक इकाई (बूथ स्तरीय समिति) से लेकर राज्य इकाई का चुनाव कराने का निर्देश दिया गया है। डॉ. पूर्वे के निर्देश पर 6 मार्च को बिहार के सभी जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों ...